
मेघवाल समाज के युवाओं ने रक्तदान कर पेश की मिशाल





बीकानेर। एक ओर कोरोना जैसे संकट से जिला प्रशासन और चिकित्सा महकमा लड़ रहा है। वहीं जिले भर के निवासी भी इस जंग को जीतने के लिये प्रशासन का सहयोग कर रहे है। कुछ जरूरतमंदों को राहत प्रदान कर तो कुछ उनको खाना खिलाकर। परन्तु जस्सूसर गेट स्थित छोटी जस्सोलाई के मेघवाल समाज के युवाओं ने एक अनूठी मिशाल पेश करते हुए पीबीएम स्थित ब्लड बैंक में रक्त की आ रही कमी के चलते रक्तदान कर अपना सहयोग दिया। समाज के सुशील मोयल ने बताया कि रविवार को सुबह समाज के दस युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर एक मिशाल पेश की है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वाले युवाओं का सम्मान भी किया गया।
इन्होंने किया रक्तदान
इस वैश्विक संकट की घड़ी में मेघवाल समाज के बाबूलाल जनागल,दुली चंद देवड़ा,राधेश्याम जनागल,चंद्र प्रकाश जनागल,बाबू लाल,पंकज जनागल,हरीश मोयल,संजय जनागल और दिलीप जनागल ने रक्तदान कर सुकून महसूस किया।


