
शादी में जा रहे युवकों के साथ मारपीट,तोड़े गाड़ी के शीशे और छीन लिए रूपाए,मामला दर्ज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शादी में जा रहे युवकों के साथ मारपीट कर रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में बींजरवाली निवासी मनोहरसिंह ने रावतसिंह पुत्र गोमदसिंह,महेन्द्रङ्क्षसह पुत्र भानीसिंह,हुकमसिंह पुत्र किशोरसिंह निवाीस मुसलकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना 28 नवम्बर की रात को जयमलसर की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में एक साथी के साथ शादी में जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने पीछे से आए और उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और पैसे छीन ले गए। प्राथर््ीा के अनुसार आरोपियों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़कर उसे नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


