
सड़क पर मिला युवक का शव हत्या या एक्सीडेंट, पुलिस जुटी मामले की जांच में






लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कस्बे से 3 किलोमीटर श्रीगंगानगर की तरफ एनएच 62 पर एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान फतेहगढ़ हरियाणा निवासी विक्रम के रूप में हुई है। लाश देख वाहनों चालकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस लूणकरणसर व्रृत अधिकारी नोपाराम भाखर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी मौके पर पहुंचे। फ़िलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है की इस युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है या हत्या है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।


