गाना बजाने वाले के साथ युवकों ने की मारपीट बनाया वीडियों किया वायरल

गाना बजाने वाले के साथ युवकों ने की मारपीट बनाया वीडियों किया वायरल

गाना बजाने वाले के साथ युवकों ने की मारपीट बनाया वीडियों किया वायरल
बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के बीठनोक में एक युवक के साथ आधे दर्जन युवकों ने मारपीट कर वीडियों बनाकर वायरल करने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नबी खां पुत्र बबलू खां निवासी बीकमपुर ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि 23 तारीक को भारमसर बारात लेकर वापिस आ रहे थे तभी बीठनोक में सदीक, मुख्तयार, अजीज, मजीद, अफसान खां ने अपनी गाडियां मेरी गाडियां के आगे लगाकर रास्ता रोक लिया और गंदी गालिया निकाते हुए मेरे पास आये और मुझे गाड़ी से नीचे उतारकर सडक़ पर पटक दिया। जान से मारने की नियत से सरिया, लाठियां से बुरी तरह पीटा और बोले हमने तुझ कहा था कि गाना बजाना तुझे नहीं करना है फिर भी तु नहीं माना है कहते हुए बुरी तरह से मारपीट करने लगे तथा वीडियों बना लिया बाद में वीडियों को वायरल कर दिया और जाते हुए धमकी देते की अगर काम नहीं छोड़ा तो जान से मार देंगे। जाते हुए मेरी जेब में रखे 22 हजार रुपये सोने की चैन छीनकर ले गये। पुलिस ने नबी खां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांख् सुरेश कुमार हैडकांस्टेबल को दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |