
युवकों ने जान से मारने की नियत से की मारपीट, दो जनों को पुलिस ने दबोचा




युवकों ने जान से मारने की नियत से की मारपीट, दो जनों को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में वर्ष 2024 में नेशनल हाइवे पर स्थित होटल छगन-मगन में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। मामले के अनुसंधान अधिकारी एसआई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अनुसंधान के दौरान मारपीट एवं जानलेवा चोट पहुंचाने में शामिल दो युवकों की भूमिका प्रमाणित होने पर उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बेनिसर निवासी 20 वर्षीय मदनलाल जाट और 22 वर्षीय रामूराम जाट शामिल हैं। दोनों पर शिकायतकर्ता के साथ गंभीर मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से चोट पहुंचाने का आरोप है।
पुलिस ने दोनों को श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की हवालात में रखा है तथा नियमानुसार उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।




