
यूथ जोन द्वारा शहर की गलियों में किया सेनेटाइज






बीकानेर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एतिहात के तौर पर अब स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई है और गलियों में सेनेटाइज कर रहे है। यूथ जोन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आचार्यों का चौक, सुराणों का मोहल्ला,एन डी मॉर्डन स्कूल के पास के क्षेत्र को सनेटाइज किया गया। इस अवसर पर यूथ जोन के अध्यक्ष मोहित आचार्य ने बताया की कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए यूथ जोन द्वारा यह कार्य किया गया है ओर आगे भी किया जायेगा। यूथ जोन बीकानेर शहर के उपाध्यक्ष गजेन्द्र आचार्य ने बताया कि उक्त क्षेत्र में अभी सर्वाधिक कोरोना मरीज है इसलिए शहर की प्रत्येक गली को सेनेटाइज कर कोरोना को कमजोर करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। जोन के मीडिया प्रभारी स्वप्निल व्यास ओर प्रथम सोनावत ने घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय बताए ओर सभी लोगो से घर पर ही बने रहने,मास्क लगाने ओर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया। यूथ जोन के कार्यकर्ता अभिषेक आचार्य,दीपक आचार्य, शुभम व्यास, माधव व्यास, रोहित व्यास, पवन, पुनीत एवं मानस ने भी इस कार्य में अपना सक्रिय सहयोग दिया।


