
भारतमाल परियोजना पर काम करने वाले युवक की हत्या, पांच जनों पर मामला दर्ज






बीकानेर। भारतमाला परियोजना रणजीतपुरा में मजदूरी करने वाले युवक की मौत के संबंध में अब हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला मृतक के पिता खाजूवाला के पांच चक तीन केएलडी गुलामअली वाला निवासी ताराचंद पुत्र तुलछाराम नायक ने इस्तगासे से दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा राजीव कुमार व शिवकुमार भारत माला परियोजना रणजीतपुरा में मजदूरी करते थे। बेटे राजीव कुमार ने सितंबर, 2020 में भारत माला परियोजना में कार्यरत राजेश सहारण, रविन्द्र बिश्नोई, दीनदयाल लुहार, मनोज कुमार शर्मा एवं डम्फर चालक को परियोजना में लगे वाहनों से डीजल चोरी करते हुए पकड़ा था। राजीव ने इसकी शिकायत परियोजना के उच्चाधिकारियों से करने की बात बताई थी। तब आरोपियों ने राजीव से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद से यह लोग राजीव से रंजिश रखने लगे। इस घटना के कुछ समय बाद बेटे शिव कुमार को भारत माला परियोजना की दूसरी जगह पर भेज दिया गया। तीन अक्टूबर, 2020 में बेटे राजीव के साथ मारपीट की गई तथा पानी की डिग्गी में डुबोकर हत्या कर दी गई।
अंतिम संस्कार करवा दिया
परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की मौत की सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचा। उसके पहुंचने से पहले ही बेटे शिवकुमार को साजिशकर्ताओं ने फोन कर बुला लिया। साथ ही राजीव कुमार का अंतिम संस्कार करवा दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के दबाव देने पर राजीव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


