युवा देंगे नशे से दूर रहने की नसीहत,देखे विडियो

युवा देंगे नशे से दूर रहने की नसीहत,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के द्वारा 18 से 20 अगस्त तक नशा मुक्ति अभियान एवं कोरोना जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्ट्रेट से बीकानेर के जिला कलक्टर नमित मेहमता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बीकानेर ए एच गौरी , मण्डल चीफ कमिश्नर ा विजयशंकर आचार्य मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में नशा एक बहुत बडी चुनौति है जिसका सामना हम सब को मिलकर करना है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्काउट गाइड द्वारा जनचेतना का यह कार्य प्रशसनीय है। रैली का नेतृत्व सी ओ स्कउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित कर रहे है जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के 17 संभागी 04 स्टॉफ भाग ले रहे है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि । बीकानेर शहर से होते हुए नाल, गजनेर, कोलायत, झझु, जांगलू, देशनोक, गीगासर, किलचू, नापासर, गाढवाला सहित बीकानेर के विभिन्न गांव में लोकगीत, नुकक्कड नाटक आदि माध्यमों से नशा मुक्ति हेतु जागरूकता देगें। नाल एवं गजनेर में पंचायत समिति अधिकारियों, ग्रामीणों द्वारा रैली का स्वागत किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |