
सड़क हादसे मे हुए युवक ने जयपुर मे इलाज के दौरान तोड़ा दम






महेश देरासरी
महाजन। गत दिनों पहले हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार ने जयपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को महाजन बस स्टेण्ड पर सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार ने जयपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। गौरतलब है कि 18 मई को महाजन निवासी रजत कुमार व रविन्द्र आचार्य बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप जा रहे थे | बस स्टेण्ड पर पुलिस थाने के सामने बीकानेर की तरफ से आ रहे कन्टेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। रजत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। वहीं रविन्द्र को जयपुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां गुरुवार दोपहर को रविन्द्र आचार्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


