नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवाओं ने स्टेडियम में चलाया सफाई अभियान, बड़ी मात्रा में फाइल पेपर और इंजेक्शन मिले

नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवाओं ने स्टेडियम में चलाया सफाई अभियान, बड़ी मात्रा में फाइल पेपर और इंजेक्शन मिले

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर में नशे ने अपना कब्जा कर लिया है। बता दें कि 14- 20 साल तक के बच्चे आज इन जान लेवा नशा कर रहे है, जो इनका ओर इनके परिवार का पूरा जीवन खत्म कर देगा ओर इन बच्चों को यह तक पता है कि यह नशा कहां मिलता है ओर कैसे लिया जाता है। इन सब के बीच बीकानेर के कुछ युवाओं ने बीकानेर को नशा मुक्त करने की आवाज उठाई है। जिसके चलते लगातार कोई ना कोई एक्टिविटी बीकानेर शहर में की जा रही है। जैसे बीते कुछ दिन पहले इन युवाओं ने पुष्करण छात्रावास में नशे के खिलाफ सफाई ओर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। ओर बड़ी मात्रा में फाइल पेपर ओर इंजेक्शन मिले थे।

भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया स्टेडियम नशे का अड्डा बन चुका है बीकानेर को उड़ता बीकानेर नही बनने देंगे। खेल के मैदान में खिलाड़ी तैयार होते है पर यहा तो नशेडियो ने अपना अड्डा बना लिया है युवाओं की टोली ने स्टेडियम के पेवेलियन में बने शौचालय रूम की सफाई करी, जहां बड़ी मात्रा में फाइल पेपर सिरिंज इंजेक्शन मिले। युवाओं ने इनकी कीकर, झाडिय़ों सहित सभी की सफाई करी।

क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह (केपसा) ने भी अपील है कि युवा नशे से दूर रहें क्योंकि यह नशा उनके जीवन को बर्बाद कर देगा। साथ ही उन्होंने हर समाज के लोगों से अपील की कि नशे के खिलाफ जागरूकता के साथ काम करें ताकि युवा पीढ़ी को इस खतरनाक नशे से बचाया जा सके।

अभियान से जुड़े वेद व्यास ने बताया अभियान में स्टेडियम के बास्केट बॉल, क्रिकेट ओर तीरंदाजी के खिलाडिय़ों ओर उनके कोच ने भी बीकानेर को नशा मुक्त करने का अपना योगदान दिया। इस दौरान सदर थानाधिकारी कुलदीप चरण के साथ पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया। ओर इस दौरान खेल अधिकारी से भी बात करी कि करणी सिंह स्टेडियम अब नशेडियों का अड्डा ना बने।

युवाओं की टोली रोजाना बीकानेर मे नशे को रोकने के लिए जागरूकता लाने के लिए नशेडिय़ों के स्थानों पर जाकर नशे करने वाले बच्चों को समझती और नशे का नुकसान बताती है।

सफाई अभियान में कर्ण प्रताप सिंह केप्सा,जितेंद्र सिंह जी,जसराज सिंवर, तेजू मेलिया,विक्की पुरोहित,गिरधर जोशी,सेठी किराडू,गजेंद्र सिंह भाटी,ऋषि पारीक इत्यादि युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |