बीकानेर / श्रीगंगानगर सर्किल पर बस का इंतज़ार कर रहे युवक के साथ मारपीट, छीने हज़ारों रुपए, मुक़दमा दर्ज

बीकानेर / श्रीगंगानगर सर्किल पर बस का इंतज़ार कर रहे युवक के साथ मारपीट, छीने हज़ारों रुपए, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीगंगानगर सर्किल पर बस का इंतज़ार कर रहे एक युवक के साथ मारपीट करने और हज़ारों रुपए छीन के जाने का मामला सामने आया है । इस प्रकरण को लेकर पीड़ित ने बीछवाल पुलिस थाने में पंकज गोयल पुत्र रोहिताश गोयल निवासी समता नगर पंकज गोयल एव 4-5 अन्य के ख़िलाफ़ 341, 323, 382, 143 भादस में मुक़दमा दर्ज करवाया है । यह मुक़दमा श्याम मोदी पुत्र श्री गणेशलाल मोदी जाति मोदी उम्र 29 साल निवासी केईएम रोड डांगा बिलिडग के सामने रंग रेजो की गली पीएस कोटगेट बीकानेर ने कराया है । रिपोर्ट में बताया की आज वक्त लगभग 4.35 पर गंगानगर सर्किल पर गंगानगर से आने वाली बस का इन्तजार कर रहा था। इसी दोरान पंकज गोयल पुत्र रोहिताश गोयल निवासी समता नगर पंकज गोयल एव इसके 4-5 अन्य ने उसे अकेला देखकर उसके साथ बेहरमी से मारपीट की एव उपर वाली जेब से 3850 रुपये जेब फाडी जो निकाल लिये । इस दौरान उसके गले मे सोने की चैन झगडे के दोरान छीना झपटी मे टुटकर वही गिर गई। इस दोरान पंकज गोयल एव अज्ञात साथीयो ने जबरदस्ती बेहरमी से मारपीट कर कॉलर पकड घसीटकर वहा गाडी मे डालने की बात कही। इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर जाँच शुरू की ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90000 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 116000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90000 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 116000 |