
युवक ने साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश की, पुलिस ने किया गिरफ्तार






बीकानेर। साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की नियत से सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ कमेंट्स करने वाले एक युवक को नया शहर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। सीआई नया शहर वेदपाल श्योराण ने बताया कि सुथारों का मौहल्ला काली माता मंदिर के पास रहने वाला मुरली स्वामी पुत्र अमरदास अपने सोशल प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक उन्माद भडक़ाने वाले कमेट्स कर रहा था। आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया है।


