
युवक ने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक ने आज अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिये। युवक की इस हरकत से एक बारगी हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार युवक वेयर हाऊस क्षेत्र का राकेश कुमार सुथार है जिसने आज सुबह अचानक से अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सजगत से हादसा होता होते टल गया पुलिस ने उसको शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी ऐसी मिली है कि युवक की पत्नी का प्रसव 15 दिन पहले ही हुआ था और प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई।


