
युवाओं ने लिया एक हजार पौधे लगाने का संकल्प






खुलासा न्यूज,जोधपुर। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद,नईदिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर जिला के ढ़ाढऱवाला गाँव में सम्पूर्ण ग्रामवासी युवा यूथ के सहयोग से सार्वजनिक स्थल पर पौधा-रोपण कर आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । मानवाधिकार के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र पंचारिया ढ़ाढऱवाला ने बताया कि यह एक छोटी सी पहल है गाँव के युवा यूथ ने एक साल में एक हजार पौधे लगाने का दृढ संकल्प लिया है एतिहासिक पहल में सरपंच प्रतिनिधि जगदीश पुनिया ने सरहाना करते हुए कहा हर सम्भव सहयोग देंगे कार्यक्रम मे सामजिक कार्यकर्ता कैलाश पंचारिया, साँगाराम सुथार,नारायण सैन,मूलदान चारण सहित गाँव के युवा क्रान्तिकारी उपस्थित रहें।


