Gold Silver

रोजगार के लिए लोन लेने वाले युवक कर सकते हैं आवेदन

बीकानेर. बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाए जाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने वाले युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। यह जानकारी अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक एल डी पंवार ने दी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम लिव में युवक ऋ ण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा इन्दिरा गाधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की जा रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के किसी सदस्य को बैंक द्वारा अब तक ऋ ण स्वीकृत नहीं किए जाने की स्थिति में व्यक्ति निगम के माध्यम से लाभान्वित हो सकते हैं। पात्र व्यक्ति अपने दस्तावेजों की फ ोटो प्रति के साथ भीमसेन सर्किल के पास पुराना डी.आर.डी, भवन में संचालित परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने साथ ऑनलाईन आवेदन की फ ोटो कॉपी, 2 पासपोर्ट साइज फ ोटो आदि लेकर संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26