
यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन करेगी देशभर से 15 सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित






यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन करेगी देशभर से 15 सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित
बीकानेर। युवाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक विकास में अद्वितीय योगदान देने वाली यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन अपने तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सोशल आइकॉन अवाडर््सीजन 3 का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम 1 सितंबर 2024 को रेवाड़ी स्थित बीएमजी मॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे भारत के सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन ने हमेशा समाज के उन नायकों को मंच प्रदान किया है, जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं। इस पुरस्कार समारोह का उद्देश्य उन सामाजिक कार्यकर्ताओं को मान्यता देना है, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने जीवन को समर्पित किया है।
राष्ट्रीय सोशल आइकॉन अवाड्र्स सीजन-3 में देश के विभिन्न हिस्सों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान दिया है।
यह कार्यक्रम यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन की समाज के प्रति प्रतिबद्धता और देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के उसके मिशन का प्रतीक है। संस्था के संस्थापक योगेश चौधरी ने कहा, हमारा उद्देश्य उन नायकों को पहचानना है, जिन्होंने न केवल अपने क्षेत्रों में बल्कि पूरे देश में बदलाव की नई अलख जगाई है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी, जो इस खास दिन को और भी महत्वपूर्ण बनाएगी।
इसी के साथ ही संस्था के सहसंथापक अमित भारद्वाज जी ने कहा कि आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हम हमारी संस्था यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन का तीसरी स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं।
इस विशेष दिन पर, हम नेशनल सोशल आइकन अवार्ड से 15 उत्कृष्ट समाजसेवियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है। उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है और हम उनके योगदान को सराहते हैं।
हम सभी युवाओं को प्रेरित करने के लिए यहां इक_ा हुए हैं कि हम किस प्रकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि समाज सेवा का कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए और हम सब मिलकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।


