
बीकानेर: इस जगह पर साले की शादी में जा रहे युवक का मोबाइल छीन ले गए बदमाश





बीकानेर: इस जगह पर साले की शादी में जा रहे युवक का मोबाइल छीन ले गए बदमाश
बीकानेर।शहर में झपट्टामारों ने आमजन का रात को घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है। मंगलवार रात लूणकरणसर निवासी अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए बीकानेर आया था। वह तीर्थस्तंभ के पास बस से उतर कर साइड में खड़ा हो गया। इस दौरान युवक अपने किसी रिश्तेदार को फोन करने लगा, इतने में पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए, जिनके मुंह पर कपडा बांध रखा था। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया और भाग गए। इसके बाद युवक सदर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। युवक लूणकरनसर तहसील के साहनीवाला गांव निवासी बताया जा रहा है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



