भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर घूम रहे युवक को पकड़ा, पाकिस्तानी सामान मिला पास में

भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर घूम रहे युवक को पकड़ा, पाकिस्तानी सामान मिला पास में

बीकानेर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ में आए युवक के पास पाकिस्तानी सामान मिला है लेकिन बीएसएफ अभी यह स्वीकार नहीं कर रही कि यह बॉर्डर पार कर आया है। असलियत सामने लाने के लिए मंगलवार को युवक को संयुक्त पूछताछ केन्द्र बीकानेर ले जाया जाएगा। युवक मूकबधिर प्रतीत हो रहा है, इसे बॉर्डर से सटे खेत की ढाणी में रहने वाले परिवार ने पकडक़र बीएसएफ के सुपुर्द किया था। बीएसएफ ने रविवार को खाजूवाला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय युवक के पास से पाकिस्तानी शीतल पेय की बोतल, एक चाबी का छल्ला और अन्य सामान बरामद हुआ है। कपड़े और पैरों में पहनी चम्पल भी पाकिस्तान की है। हालांकि बीएसएफ ने बॉर्डर पर पद्चिन्ह आदि का निरीक्षण करने पर इसके पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे होने की पुख्ता जानकारी नहीं मिलने की बात कही है। परन्तु हाव-भाव और ग्रामीणों से जानकारी के मुताबिक यह रात के समय बॉर्डर पार से भारतीय सीमा में घुसा हो सकता है।
ग्रामीणों के अनुसार खाजूवाला के सीमावर्ती चक 2 पीबीएम ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में 20 मई को सुबह 25 वर्षीय युवक बॉर्डर से 2.5 किलोमीटर अंदर पहुंचने पर पकड़ में आया। खेत के चारों तरफ पशुओं को भगाने के लिए करंट वाली तारबंदी होने से यह युवक जमीन में गड्ढ़ा खोदकर खेत में घुसा। संभवत: यही तरीका पाकिस्तान से भारतीय सीमा में तारबंदी पार करने में इसने काम लिया होगा। खेत मालिक ने इसे पानी पिलाता है और भूखा होने का इशारा करने पर देशी राबड़ी पिलाई। इसके पास सामान को देखकर शक होने पर बीएसएफ की नजदीकी चौकी में सूचना कर दी।
बॉर्डर पार से आया होने का शक
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह युवक पाकिस्तान से सीमा चौकी मानसरोवर व करणी के बीच से अलसुबह 4 बजे के आस-पास भारतीय सीमा में दाखिल हुआ हो सकता है। इसके पास पाकिस्तानी जर्दा की पुड़ी, कोल्ड िड्रंक की खाली बोतल मिली। हालांकि बीएसएफ ने युवक को पकडऩे के बाद बॉर्डर के पास खुरा चैकिंग भी की।
पहले भी घुसे संदिग्धअंतरराष्ट्रीय बॉर्डर रावला-खाजूवाला के नेमीचन्द चौकी पर मई 2022 में एक संदिग्ध को पकड़ा गया था। उसने अपना नाम अशफाक निवासी छावनी जिला सरगोधा पाकिस्तान बताया था। वहीं 127वीं वाहिनी ने दिसम्बर 2021 में बॉर्डर पर घूमते एक नकली पुलिस वाला पकड़ा था, जो संदिग्ध घूमता मला था। वहीं खाजूवाला के सिसाड़ा पोस्ट के पास पांच-छह वर्ष पूर्व एक पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया था। उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |