Gold Silver

बिशनाराम सियाग के आह्वान पर रक्तदान करने पीबीएम पहुंचे युवा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संकट के कारण पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंकमें कब आवश्यकता पड़ जाये कोई नहीं जानता। मगर बीकानेरमें ऐसे युवाओं की कोई कमी नहीं हैजो जरूरत पड़ने पर अपना रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसा कल हुआ ।गीतादेवी नाम की एक मरीज लेबर रूम में भर्ती थीजिसको रक्त की आवश्यकता थी। रक्तदान करने के लिए कोई सक्षम आदमी साथ में नहीं था तथा ब्लडबैंक में भी सम्बन्धित कमी थी। ऐसे में परिजनों ने कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग को फोन किया।बिशनारामसियाग ने अपने साथियों को फोन करके छः यूनिट रक्तदान करवाकर महिला को संकट से उबारने में मदद की। रक्तदान करने वालों में बालकिशन नैण, बबलू प्रजापत, शिवलाल गोदारा, बाबूलाल, कैलाशकुमार व अशोक तिवाड़ी थे।

आपकोबतादेंकि युवाओंमेंरक्तदान के प्रतिजागृतकरनेकाश्रेय भीबिशनारामसियागकोहीजाताहै।बिशनाराम द्वाराहरवर्षसैकड़ों यूनिट रक्तदान करवाया जाता है। इस पुनित कार्य के लिए बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा उनकों गणतन्त्र दिवस पर सम्मानित भी किया जा चुका है तथा उनके आवहान पर हर समय युवा रक्तदान करने के लिए तत्पररहते हैं।

Join Whatsapp 26