
नगदी से भरा बैग महिला के हाथ से छीनकर भागे युवक





बीकानेर। जिले के सदर थाना इलाके में एक बार फिर बदमाश युवकों ने महिला के हाथ से बैग छीनकर भगाने की घटना सामने आई है।मिली जानकारी के अनुसार दीपक पाण्डे पुत्र विजय शंकर पाण्डे निवासी खण्डेलवाल मिष्ठान के पीछे बागवानों का मौहल्लो हाल नंबर206 पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर जयपुर ने बताया कि मै अपनी पत्नी के साथ रेलवे आफिसर्स मनोरजन क्लब कमिश्नर कोठी के पासशादी में आया था जब हम वहां से निकल रहे थे तभी अचानक दो लडक़े आये और मेरी पत्नी के हाथ से बैग छीनकर भाग गये। बैग में एकमोबाइल व बीस हजार नगद व ड्राइविंग लाईसेंस आधार कार्ड, व एक सोने का ब्रेसलेट भी अज्ञात युवक छीनकर भाग गये। पुलिस ने युवककी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कोहरसिंह सउनि को दी गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



