Gold Silver

महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन, स्ष्ठरू को विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन

पाँचू। लंबे समय से पाँचू कस्बे में महाविद्यालय खुलवाने की मांग अब चिंगारी बन कर फूटी है। पाँचू कस्बे सहित आसपास के गांवो के सैकड़ों युवाओं ने महाविद्यालय सहित अन्य मांगों को लेकर पाँचू गांव के चौराहे पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में युवाओ को संबोधित करते हुवे युवा नेता मंगनाराम केडली ने कहा कि नेताओ की उदासीनता के चलते पाँचू कस्बा विकास से वंचित रहा है पाँचू चालीस हजार की आबादी वाला कस्बा है जिसमे आज से दस साल पहले महाविद्यालय खुल जाना चाहिए था जिसके लिए आज धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ये सरकारों की व नेताओ की लापरवाही है। अब यदि महाविद्यालय नही खुला तो आगे बड़ा आन्दोल किया जाएगा।पूर्व प्रधान भंवरलाल गोरछिया ने कहा कि पाँचू की सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में साइंस व कृषि संकाय चालू होना चाहिए।पंचायत समिति सदस्य राजूराम मेहरड़ा ने कहा पाँचू में 220 केवी जीएसएस का काम शीघ्र चालू हो ताकि क्षेत्र की बिजली संबंधित समस्याओं से निजात मिल सके।जाट महासभा अध्यक्ष दानाराम मायला ने कहा कि पाँचू में कृषि मंडी शुरू की जाए ताकि क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए नोखा व बीकानेर नही जाना पड़े।युवा नेता भानुप्रताप मेहरड़ा ने कहा कि पाँचू में बिजली विभाग के सहायक अभियंता का कार्यालय पिछली सरकार ने खोला था जो कि इस सरकार ने बंद कर दिया उसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए ताकि इस कार्यालय से संबंधित कार्यो के आमजन को नोखा नही जाना पड़े।इन मांगों सहित युवाओं की अन्य मांगे इस तरह से रही पाँचू अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू हो, लेबर वार्ड में उचित व्यवस्था हो, अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगे, कस्बे में आबादी भूमि का विस्तार हो, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, व उपखंड अधिकारी कार्यालय पाँचू में खोला जाए।युवाओं के धरना प्रदर्शन की सूचना पर नोखा उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान पाँचू आये।युवाओं ने नोखा उपखंड अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर मंगनाराम केडली, पूर्व प्रधान भंवरलाल गोरछिया, कानाराम फौजी, रूपाराम चौधरी, जाट महासभा नोखा अध्यक्ष दानाराम मायला, पंचायत समिति सदस्य राजूराम मेहरड़ा, परमेश्वर गोदारा, लक्ष्मण गोदारा, प्रतापसिंह पीपासर, राकेश जैन, छात्र नेता दिनेश सारण, युवा नेता भानुप्रताप मेहरड़ा, तेजू वार्ड पंच, पार्षद हनी गर्ग, अमरदीप लेखाला, सतु साध, बस्तीराम साध, लक्ष्मण खिलेरी, राकेश शर्मा, ओमप्रकाश डूडी, मनोज लेखाला व तक्षवीर सहित पाँचू आसपास के कई गांवों के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26