
नशे के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला में स्थानीय लोगों ने नशा बेचने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि समय रहते नशा बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस प्रदर्शन में विशेष बात यह थी कि ये प्रदर्शन किसी संगठन या पार्टी के बैनर तले नहीं हुआ, बल्कि युवाओं ने अपने स्तर पर किया। नशे से परेशान लोगों ने एसडीएम को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमें कोई डवलपमेंट और सुविधा नहीं चाहिए, हमें तो सिर्फ इस नशे से मुक्त करा दो। दरअसल, भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित खाजूवाला नशे का गढ़ बनता जा रहा है। स्थानीय युवा सड़कों पर ही नशा करते हुए दिख रहे है। कस्बे में जगह-जगह एमडी, स्मैक सहित अनेक तरह का नशा बिक रहा है।
इस नशे के विरुद्ध क्षेत्र के युवाओं ने सीओ खाजूवाला व एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन भी भेजा गया है। ज्ञापन में लिखा है कि चरस, स्मैक हेरोइन, एमडी और मेडिकेटेड नशे का सर्वाधिक कारोबार हो रहा है। ड्रग हैंडलर दुकानों व सार्वजनिक जगहों पर बेखौफ नशा बेच रहे हैं। डोडा पोस्त का भी खाजूवाला बड़ा कारोबार हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि 10 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन की एक प्रति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी भेजी गई है, ताकि अस्पताल में फ्री मिलने वाली दवाओं पर निगरानी रखी जा सके।

