कबड्डी के मैदान में युवा शक्ति का प्रदर्शन: 65वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

कबड्डी के मैदान में युवा शक्ति का प्रदर्शन: 65वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

कबड्डी के मैदान में युवा शक्ति का प्रदर्शन: 65वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
खुलासा न्यूज़।
सरस्वती स्कूल साजनवासी में आयोजित 65वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा का समापन सामोरह मुख्य अतिथि अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी शारिरिक शिक्षक (ADO) के सानिध्य में हुआ । मुख्य अतिथि ने का कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल अति आवश्यक है। जीवन में खेल का होना जरूरी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान राजपाल कुल्हरी निदेशक सरस्वती शिक्षण संस्थान सुरपुरा( सरपंच मालासी) ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ आज के समय में खेल बहुत जरूरी है क्योंकि इस कंपटीशन के समय में बच्चा अगर पढ़ाई और खेल दोनों में अग्रणी है तो उसका भविष्य उज्जवल है।

प्रतियोगिता संयोजक महोदया नाजरा परवीन ( प्रारंभिक शिक्षा खेल सचिव बीकानेर) ने कहा कि आज के समय में नारी शक्ति भी खेल में आगे की ओर बढ़ रही है जो हमारे लिए गर्व की बात है।

संस्था के निदेशक एस. आर चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 123 टीमों ने भाग लिया। इसमें 14 वर्ष छात्र वर्ग विजेता हैप्पी मिशन शि० सं.राजेरा, उपविजेता हंसवाहिनी धीरेरा स्टेशन व तृतीय स्थान वीर बिग्गाजी शि०सं. रीड़ी और छात्रा वर्ग में विजेता श्री बालाजी शि० सं. बाडेला उपविजेता N.D.S नाथवाना एवं तृतीय स्थान रा. उ. मा. वि. मनाफरसर रही।

सभी व प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भागीदार सभी भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन राष्ट्रगान ध्वजा अवतरण के साथ किया गया। संस्था के प्रधानाध्यपक जितेन्द्र नेहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निर्णायको, शारीरिक शिक्षकों एवं सहयोगी सदस्यों तथा ग्रामवासियों का तहदिल से आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |