विवेकानंद के आदर्शों पर चले युवा

विवेकानंद के आदर्शों पर चले युवा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजकीय डॅूंगर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में ”राष्ट्रीय युवा दिवसÓÓ 12 जनवरी को मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.पी सिंह ने विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.सत्यनारायण जाटोलिया, जिला समन्वयक डॉ.नरेन्द्र कुमार, उपाचार्य डॉ.शालिनी मूलचन्दानी, डॉ. ए.के. यादव एवम् डॉ. सध्या जैन ने भी माल्यापर्ण किया। उपाचार्य डॉ. शालिनी मूलचन्दानी ने युवाओं को विवेकानन्द जी के आर्देशों को अपनाने की बात कही। डॉ.नरेन्द्र कुमार ने बताया की मानव मात्र की सेवा, सत्यवचन, अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक न रूकने की बात कहीं एवम् स्वयंसेवकों से विवेकानन्द जी को अपना आदर्श मानकर और प्रेरणा स्रोत बनाकर जीवन में आगे बढने की सीख दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॅा.सत्यनारायण जाटोलिया ने स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा बताया कि विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की पूर्ति के लिए मेहनत करें एवं हमेशा एक-दूसरे के प्रति प्रेम भावना रखते हुए अपने आप की एक सुसंस्कारित युवा के रूप में पहचान समाज में बनाये तथा एक राष्ट्र के सुयोग्य नागरिक के रूप में उभरे तथा राष्ट्रहित में हमेशा आगे रहकर कार्य करें। ओम प्रकाश ने स्वयंसेवकों को स्वामी जी के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से उनके जीवन का ज्ञान कराया गया।
इसी कड़ी में मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने स्वयंसेवकों को एक समक्ष युवा के रूप में आगे आकर स्वच्छ भारत अभियान में रोल मॉडल के रूप में उभरने का आह्वान किया तथा इस अभियान में अपनी बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये जिसमें ललित बारूपाल ने छात्रों को स्वदेशी वस्तुओं के अधिकाधिक उपयोग की बात कही। कार्यक्रम में डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. देवेश खण्डेलवाल,डॉ. सुरेन्द्रपाल मेघ,डॉ.अरविन्द्र शर्मा,डॉ. उज्जवल गोस्वामी,डॉ. महेन्द्र थोरी,डॉ. सुनिता गोयल, डॉ. साधना भण्डारी, डॉ. श्वेता नेहरा, डॉ. मुक्ता ओझा, डॉ. एम.डी. शर्मा एवम् स्वयम् सेवक मोहन बारूपाल, किशन, विजेन्द्र सिंह, शेरबाहदुर सिंह आदि उपस्थित रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |