
बीकानेर के युवाओं ने ठानी, गरीब बच्चो में शिक्षा की अलख है जगानी





बीकानेर। साक्षरता आजीवन सीखने की शुरुआत है, जो अन्य मानवाधिकारों तक पहुँचने के लिए एक माध्यम है। इसमें पर्याप्त औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले लाखों लोगों के जीवन को बदलने की शक्ति है। इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हुए समाज के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बीकानेर के कुछ युवाओं ने 13 फरवरी 2021को यूथ अगेंस्ट इललिटरेसी (वाईएआई) फाउंडेशन की नींव रखी।
Yai टीम का मुख्य उद्देश्य गरीब और पिछड़ी जाति के बच्चों को शिक्षित करना है , ताकि वे आगे चलकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें। टीम के सदस्यों द्वारा सप्ताह में 3 से 4 बार एकेडमिक ड्राइव्स का आयोजन किया जाता है जिसमे शिक्षा के साथ ही शारीरिक मजबूती के लिए कसरत और व्यायाम भी करवाए जाते हैं।
Yai की टीम ना सिर्फ बच्चों के प्रति अपने फर्ज को पूरा कर रही है साथ ही साथ कोरोना काल में जरूरत मंद लोगो को राशन किट का वितरण भी कर रही है। टीम द्वारा लगभग 150 परिवारों को राशन किट प्रदान कर सहायता पहुंचाई जा चुकी हैं।
वाईएआई (yai) एक जीरो फंड संगठन है , यह किसी भी तरह की धनराशि सहायता को स्वीकार नहीं करते हैं अपितु अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए टीम समाज के सामर्थ्यवान लोगों को सहयोग के रूप में शिक्षण सामग्री तथा अन्य सहायक वस्तुएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।
टीम के सदस्य* :: वाईएआई के सदस्यों में शामिल है तपेंद्र, प्रशांत, विपिन , हिमांशु, यश , भावना ,मानसी, महिका, भव्या, सचिन, पारितोष, रोहित, कुलदीप एवं खुशबू YAI TEAM द्धारा किया जा रहा हर संभव कार्य आगे आने वाले समाज को बेहतर करने की पहल है । टीम से जुड़ने और इस सेवाभावी कार्य में अपना योगदान देने के लिए आप इन नम्बर पे संपर्क कर सकते है :- 8239702590 , 7014615106 , 8385932884



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |