
बीकानेर में युवक की हत्या प्रकरण : तीन आरोपी गिरफ्तार, पढि़ए पूरा मामला







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा तहसील में स्थित पारवा गांव में जितेन्द्र सिंह की हत्या मामले में आज नोखा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में आरोपी प्रहलाद बिश्नोई पुत्र बनवारीराम बिश्नोई निवासी पारवा व धर्माराम सियाग पुत्र हरीराम बिश्नोई निवासी जांगलू और मुलाराम पुत्र रामलाल जाट निवासी सिनियाला को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में अरविन्दसिंह शेखावत थानाधिकारी, बलवान सिंह हैडकांस्टेबल, रामनिवास, रामेश्वरलाल, देवाराम कानि., रामेश्वरलाल कानि., कैलाश, प्रेमाराम, दलिपसिंह कानि .में शामिल थे।


