
कॉलेज छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़:पीड़िता का आरोप- शारीरिक संबंध बनाने का डालता है दबाव





खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू शहर की एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने ही साथ पढ़ने वाले सीनियर एनसीसी कैडेट्स युवक पर छेड़छाड़ करने और किडनैप करने की धमकी देने का मामला बुधवार को दर्ज करवाया है। महिला पुलिस थाना के एएसआई रामचन्द्र चेतीवाल ने बताया कि रामपुरा पट्टा झारिया निवासी युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है। उसने एनसीसी भी ले रखी है। उसके साथ पढ़ने वाला युवक जो सीनियर एनसीसी कैडेट्स है। करीब दो-तीन माह से परेशान कर रहा है। कॉलेज के लिए गांव से बस में आती हूं तो युवक गंदे, अभद्र कमेंट के साथ अश्लील इशारे करता है। अपने मोबाइल से गंदे मैसेज भेजता है। युवक से परेशान होकर युवती ने अपनी मौसी को यह बात बताई। इस पर युवती के परिजन ने युवक और उसके परिवार वालों को उलाहना दिया। जिस पर युवक ने मेरे भाई से मारपीट कर दी। इससे मेरे परिवार के लोग डर गए। चार जनवरी को एक युवक ने मेरे भाई के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि तेरी बहिन को बोल की युवक से दोस्ती कर ले, अन्यथा तेरे परिवार के लिए सहीं नहीं रहेगा। चार जनवरी को आरोपी अपने साथियों के साथ कॉलेज में आकर कहता है कि उससे दोस्ती कर शारीरिक संबंध बना ले वरना तुझे उठा ले जाऊंगा और तुझे एनसीसी से भी निकलवा दूंगा। एक फरवरी को युवक ने उस पर रुपए फेंककर कहा कि दोस्ती कर ले वरना ठीक नहीं रहेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

