
युवक हत्याकांड: थाने के बाहर लोगों की भारी भीड़, श्रीडूंगरगढ़ बाजार बंद






बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ में चाकू मारकर युवक की हत्या के मामले में शनिवार को थाने के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। मृतक का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इसके विरोध में श्रीडूंगरगढ़ का बाजार भी बंद हो गया।


