31 फीट की ध्वजा लेकर कोडमदेसर भैरुजी रवाना हुए युवा, मौहल्लेवासियों ने किया स्वागत

31 फीट की ध्वजा लेकर कोडमदेसर भैरुजी रवाना हुए युवा, मौहल्लेवासियों ने किया स्वागत

खुलासा न्यूज बीकानेर। यारियां लंगोटिया जय श्री भेरूनाथ ब्रिगेड पुरानी गिन्नानी टोकला हाउस के पास से पांचवीं बार 31 फ़ीट ध्वजा लेकर कोडमदेसर भेरू जी के लिए युवा रवाना हुए। आयोजकों और मोहल्ले वासियों ने अथितियों को माला साफ़ा और शोल पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वार्ड पार्षद परमानंद गहलोत, जि़ला कांग्रेस प्रवक्ता विकास तंवर, डॉ लवली कपिल, इंडिया मार्बल के डायरेक्टर पवन तंवर ने कूचेरा भेरूजी की जोत कर ध्वजा को रवाना किया। पुजारी यशपाल टाक ओर ओमजी टाक ने सभी पैदल युवाओं व आगंतुकों को त्रिपुंड तिलक कर आशीर्वाद दिया। डीजे की धुन पर नाचते गाते मोहल्ले वासियों ने युवाओं का हौसला बढाया। कार्यक्रम प्रभारी दीपक सेनी ने बताया कि अतिथियों ने पैदल जाने वाले वाले युवाओं को गलपट्टी पहनाकर हौसला बढाया। कार्यक्रम में प्रेमरतन सेनी, बुलाकीराम गहलोत, विकास तंवर ,हेमंत सेनी, निर्मल टाक, उमेश टाक, जसवंत गहलोत, जयकिशन गहलोत, हरीश गहलोत, त्रिभुवन गहलोत, राहुल गहलोत, वेद प्रकाश गहलोत, अशोक सिंह गौड़, गोविंद टाक, कुलदीप सिंह गौड, विशाल टाक, महेश गहलोत, रजत सोलंकी, मुकेश तंवर, कुकी बन्ना, आदि ने भागीदारी निभायी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |