
युवा नेता और समाज सेवी गिरधारी सिंह प्रशासन से की अपील, कहा- हादसा होने से पहले जागे, देखे वीडियो





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शुक्रवार को बीकानेर में हुई तेज बारिश के कारण बजरंग विहार, मदन विहार, केशव नगर और महाराजा कॉलोनी पानी से जलमग्र हो गई। इन कॉलोनियों को पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है, जिसके कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। दरअसल, यहां से गंदे पानी के निकासी का नाला गुजरता है, जिसकी पाळ हर बारिश में पानी के तेज बहाव के चलते टूट जाती और पानी इन कॉलोनियों में चला जाता है। शुक्रवार को हुई बारिश में ये ही हालात इन कॉलोनियों में बन गए। फिलहाल इन कॉलोनी के लोग अपने-अपने घरों में कैद बनकर रह रहे है, जिन्हें हादसे का डर सता रहा है। इन कॉलोनियों में पानी ही पानी नजर आ रहा है, न कोई आ सकता और न ही कोई जा सकता। हालात विकट बने हुए है। ऐसे में वार्ड नंबर आठ के भाजपा नेता गिरधारी तंवर ने शनिवार को निरीक्षण किया और प्रशासन से अपील की कि समय रहते इस अव्यवस्था में कोई सुधार किया जाए, ताकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हो। गंदे पानी की पाळ टूट जाने के कारण इन चार कॉलोनियों में पानी घुस गया है, जो वर्तमान में खतरे का कारण बना हुआ है, इस पानी के कारण मकान गिर सकते है। समय रहते प्रशासन जागे और कोई उचित कदम उठाते हुए इन कॉलोनियों में रह रहे लोगों के जीवन को सुरक्षित करने का काम करें। गिरधारी सिंह तंवर ने कहा कि अब अगर बारिश हुई तो ये कॉलोनियां पूरी डूब जाएगी, भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। क्योंकि बारिश का तो मौसम है और ये तो होगी। इसलिए प्रशासन समय रहते जागे और इन कॉलोनियों की सुध लें।

