बीकानेर में युवक की हत्या!, दो गिरफ्तार, सीओ सदर ने गठित की टीम

बीकानेर में युवक की हत्या!, दो गिरफ्तार, सीओ सदर ने गठित की टीम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में तीन दिन पूर्व में कुछ व्यक्तियों ने एक युवक को पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार मदन भारती व बजरंग बिश्नोई को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही इस मामले में अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को लेकर सीओ सदर भोजराज सिंह ने टीम गठित की है। सीओ सदर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।  आपको बता दें कि आज सुबह हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए। इसके बाद सीओ सदर व गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

 

यह है पूरा मामला
गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले बाइक से घड़सीसर रोड पर जा रहे दो युवकों को कुछ लोगों ने रोककर शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर गाली-गलौज कर लाठी-सरियों से मारपीट शुरू कर दी। एक युवक तो जान बचाकर भाग निकला, लेकिन दूसरे को बदमाशों ने बुरी तरह पीटने के बाद मरा समझकर सड़क पर ही छोड़कर भाग गए। घायल युवक को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

गंगाशहर पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को गंगाशहर के पुरानी लाइन सारडा चौक निवासी दीपक पुत्र शिवकुमार साध ने रिपोर्ट दी कि वह और उसका भाई राकेश बाइक पर सारड़ा चौक से घड़सीसर रोड की तरफ जा रहे थे। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास खड़े प्रेमाराम जाट, बजरंग बिश्नोई, बजरंग भारती, मदन भारती, सोम जोशी व पांच-सात अन्य लोगों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उन्होंने गाली-गलौज की। वे बाइक पर सवार होकर आगे निकल गए तो आरोपियों ने जीप से पीछा कर उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। दीपक ने बताया कि वह जान बचाकर भाग गया, लेकिन उसके भाई राकेश को आरोपियों ने पकड़ लिया और उस पर लाठी-सरियों व तलावारों से हमला कर दिया। वारदात की सूचना गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल राकेश को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। आइसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |