बीकानेर में फिर युवक की हत्या

बीकानेर में फिर युवक की हत्या

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अपराध अब बेकाबू होता जा रहा है। पिछले पांच दिनों में चार मामले हत्या के सामने आ चुके है। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को एक युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सात डीएलडी चक में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह पुलिस को घटना का पता चला तब पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि चक सात डीएलडी में हंसराज बिश्नोई (35) की हत्या हुई है। हत्या की वजह प्रथम दृष्टया प्रेस-प्रसंग का मामला लग रहा है। इसके बावजूद पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। घटना की इत्तला मिलने पर लूणकनसर सीआइ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लिया है। शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है। गौरतलब रहे कि इससे पहले बुधवार रात को देशनोक में पुलिसकर्मी के बेटे रामदयाल उर्फ डीजी, गुरुवार रात को जेएनवीससी थाना क्षेत्र के शिवबाड़ी में आकाश, नाल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को युवक को ट्रेक्टर से कुचला व लाठियों से पीट-पीट कर हत्या और शुक्रवार देररात को लूणकरनसर के सात डीएलडी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |