Gold Silver

पुरानी रंजिश के चलते युवक का किया अपहरण, मारपीट कर छोड़ कर भागे बदमाश

नागौर। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने, धमकाने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक की मां ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, नूर बानो पत्नी साजिद हुसैन जाति मुसलमान हमाल निवासी न्यारियो का मौहल्ला नागौर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके बेटे पर मारपीट करने व मोबाइल ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने पकड़ा और जमानत भी हो गई। कई बार बच्चो की गलती के कारण माफी भी मांग ली, लेकिन वे बच्चे को मारने की धमकी दे रहे। इसके लिए बच्चे को पहले भी उठा कर ले गए व मारपीट की थी। इसी रंजिश को लेकर 19 फरवरी की शाम 6 बजे जब उसका पुत्र इमामनूर की दरगाह के पास काम कर रहा था। उस समय शोकत , शमीर , कांचा , तीन चार अन्य व्यक्ति बोलेरो गाड़ी लेकर आए व बेटे को गाड़ी में डाल कर अपहरण कर ले गए। डेह चौराहा ले जाकर मारपीट की। पुत्र को न्यारियो के मौहल्ले में छोड़ कर भाग गए व धमकाया कि रिपोर्ट कर दी तो जान से मार देंगे। हर दस दिन से इसी तरह मारेगे। इस घटना का गवाह आदिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26