
युवक का अपहरण कर होटल मे की मारपीट





खुलासा न्यूज़
बीकानेर। लूणकरणसर थाने में आज परिवादी राम कुमार नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को मेरे पुत्र पवन को लगभग 12:30 या 1:00 बजे दोपहर को फोन करके षडयंत्र पूर्वक दौलत राम और भुप राम ने रुपया देने के लिए बुलाया पिपेरा के करणी कृपा रेस्टोरेंट । वहां पर आगे से मौजूद पप्पू सिंह आशु सिंह महेंद्र सिंह करणी सिंह उठाकर होटल के अंदर ले गए। अंदर ले जाकर जबरन शराब पिलाई मारपीट की और जातिसूचक गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी भी दी उन लोगों ने। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की मामले की जांच लूणकरणसर थाना वृत अधिकारी नोपाराम भाखर कर रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |