Gold Silver

पिछले एक सप्ताह से यूथ को नहीं लग रही वैक्सीन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैक्सीन को लेकर राजनीति भले ही चरम पर है लेकिन उपलब्ध कराने के लिए न राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है और ना ही केंद्र सरकार। हालात यह है कि पिछले एक सप्ताह से 18+ का वैक्सीनेशन बंद पड़ा है। जिन गांवों में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई, वहां भी अब युवा इंतजार कर रहे है। हालांकि कुछ गांव ऐसे भी है,जहां वैक्सीन है लेकिन लगवाने वाले नहीं है।
बीकानेर में पिछले एक सप्ताह में महज एक बार शुक्रवार को 18+ के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी। यह भी इधर-उधर से बची खुची करीब एक हजार डोज थी। जिसे सरकारी विभागों के उन कर्मचारियों को लगा दिया गया, जो 45 वर्ष से कम आयु के हैं। ऐसे में आम जनता को पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन नहीं लग रही। जिन विभागों के 18+ कर्मचारियों को वैक्सीन लग रही है उनमें कोविड प्रबंधन में लगे विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी, आईटी विभाग, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, रोडवेज, वन विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी, एयरपोर्ट कर्मचारी, इंडस्ट्रीयल वर्कर, ऑक्सीजन सप्लायर्स, उचित मूल्य की दुकानों के संचालक व मीडियाकर्मियों को शामिल किया गया है। इनके अलावा ई-मित्र संचालक, पेट्रोल पंप व दवा दुकानेां के कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। बची हुई वैक्सीन इनको लगाने के आदेश तो हो गए लेकिन जरूरत से कम वैक्सीन ही लग पा रही है।
दस जून के बाद सुधरेंगे हालात
विभागीय अधिकारियों की मानें तो 18+ को वैक्सीन अब 10 जून के बाद ही लग सकेगी। इससे पहले जयपुर को ही वैक्सीन अब तक नहीं मिल पाई है। जयपुर में दस जून तक वैक्सीन पहुंचेगी तो बीकानेर सहित राज्य के अन्य जिलों में दस या ग्यारह जून से वैक्सीन लगनी शुरू हो सकेगी।
यहां कम पहुंचे, वैक्सीन बर्बाद हो रही
एक तरफ जहां वैक्सीनेशन के लिए इंतजार हो रहा है वहीं दूसरी तरफ जहां वैक्सीन पहुंची है, वहां कोई लगवाने नहीं आ रहा। पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में लगे शिविर में बहुत कम लोग आये। यहां 45+ का वैक्सीनेशन हो रहा है। 25 मई को यहां शिवर लगाया गया तो सात लोग आये, जबकि 28 मई को महज चार लोग पहुंचे। वहीं आडसर गांव में 24 मई को शिविर लगा था जिसमे 23 लोगो ने टीकाकरण करवाया। सत्तासर में 26 मई को शिविर में 60 ने वैक्सीनेश करवाया।

Join Whatsapp 26