Gold Silver

सडक़ दुर्घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीकानेर। नोखा में सडक़ दुर्घटना में एक युवक गम्भीर घायल हो गया, जिसे गम्भीर अवस्था में बीकानेर पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया है, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। एएसआई सुभाष कुमार के अनुसार मंगलवार दोपहर को नोखा के नागौर रोड़ पर ट्रक ट्रेलर और कार में भिड़ंत हो गए। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि स्विफ्ट गाड़ी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार नोखा वार्ड नम्बर-26 निवासी मुस्तफा खां पुत्र मुमताज खां गम्भीर घायल हो गया था। दुर्घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने घायल को गाड़ी से निकाला, जिसे घायलावस्था में नोखा की बागड़ी अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार कर पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Join Whatsapp 26