मारपीट के मामले में घायल युवक की हुई मौत, मामला हत्या में तब्दील

मारपीट के मामले में घायल युवक की हुई मौत, मामला हत्या में तब्दील

बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे पीबीएम अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब मामला हत्या में तब्दील हो गया है। पुलिस इस मामले में एक युवक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। मां और बेटियों को रविवार शाम गिरफ्तार किया गया।
जेएनवीसी सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि दो अगस्त को हुए झगड़े में बेटे मोहम्मद अली को बचाते समय तिलकनगर के जमालदीन को चोटें आई थी। शोर मचाने पर क्षेत्र के लोगों ने जमालदीन को बचाया। घटना के बाद रात में जमालदीन की तबीयत खराब हुई। अचानक पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया था, जो तीन दिन से आईसीयू में था।
रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। झगड़े को लेकर मृतक के बेटे मोहम्मद अली ने जानलेवा हमले के आरोप में पहले से मामला दर्ज करवाया था। मामले में अब हत्या की धारा और जोड़ दी गई है। सीआई ने बताया कि इस मामले में आरोपी बलदेव के बेटे सनी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। बलदेव की पत्नी मंजू देवी एवं उसकी बेटे लक्ष्मी व सुमन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मां और बेटियों को सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपियों की अपने जंवाई ओम प्रकाश से अनबन चल रही थी, जिसे मोहम्मद अली ने बाइक पर लिफ्ट दी थी। इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने मोहम्मद अली व उसके पिता जमालदीन से मारपीट की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |