
बीकानेर: लापरवाही से गाड़ी का फाटक खोलने पर बाइक सवार घायल






बीकानेर। लूणकरनसर में गाड़ी चालक द्वारा लापरवाही से फाटक खोलने पर बाइक सवार युवक के घायल होने पर मामला दर्ज करवाया गया है। रायसिंहनगर के मुकलावा निवासी दीपक शर्मा ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई अजय कुमार एक फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर है तथा बाइक आ रहा था। इस दौरान कालू रोड पर धान मण्डी रोड़ पर बोलेरो कैम्पर का फाटक खोलने पर टक्कर होने से घायल हो गया। इसके बाद लूणकरनसर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से बीकानेर रेफर किया गया तथा चोट से घुटने का ऑपरेशन करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


