
युवक को बंधक बना कर की मारपीट,मामला दर्ज






बीकानेर। युवक को बंधक बनाने और मारपीट करन का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में खरबारा निवासी हाकम अली ने गणपतराम,जगदीश,हंसराज, खुमानाराम,छेलुराम,लखविन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खारबारा में 10 अगस्त की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके भतीजे इस्माल का रास्ता रोका और गाली गलौच की। जिसके बाद आरेापियों ने प्रार्थी के भतीजे को बंधक बनाकर मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से उसे सुबह छुडवाकर लाए और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे पीबीएम रैफर कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


