
युवा मित्र मंडली ने पीबीएम में की जल सेवा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के दम्माणी चौक मित्र मंडली ने पीबीएम मे पानी की समस्या को देखते हुए सभी मित्रों ने पीबीएम परिसर में पानी वितरण का मानस बनाया और आज 750 बोतल पानी वितरण किया। इस नेक कार्य में ऋ षभ बिस्सा,मनोज किराडू,अंकित व्यास,नन्दकिशोर हर्ष,गणेश किराडू,दिनेश किराडू,किशन कल्ला,शुभम व्यास,केशव बिस्सा,अभिषेक शर्मा,अनन्त किराडू मौजूद रहे।


