टॉयलेट में मृत मिला युवक मौत से पहले लिया नशे का इंजेक्शन

टॉयलेट में मृत मिला युवक मौत से पहले लिया नशे का इंजेक्शन

श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ में बुधवार रात रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पब्लिक टॉयलेट में युवक मृत मिला। युवक रात को किसी समय टॉयलेट में घुसा, लेकिन देर तक बाहर नहीं निकलने पर चौकीदार ने गेट खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर चौकीदार को चिंता हुुई और उसने टॉयलेट की छत के ऊपर खुले हिस्से से झांककर देखा तो युवक टॉयलेट के एक कोने में निढाल पड़ा था। इस पर सूरतगढ़ सिटी पुलिस को सूचना दी गई। सिटी पुलिस ने मौका देखा तथा आसपास के लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई। युवक गांव 330 आरडी का रहने वाला है तथा पिछले कुछ समय से सूरतगढ़ में ही रह रहा था। मौके पर पहुंचे सूरतगढ़ सिटी थाने के एएसआई नूर मोहम्मद युवक को लेकर सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुछ समय से था नशे का आदी
एएसआई नूर मोहम्मद ने बताया कि मृतक युवक जयदेव (22 ) पुत्र सुरेंद्र नाई कुछ समय पहले सूरतगढ़ में अपने मामा राधेश्याम के पास रहने के लिए आया था। उसने शुरू में आरओ प्लांट मैकेनिक का काम शुरू किया। इसी दौरान उसे नशे की लत लग गई और वह अपने मामा से अलग रहने लगा। वह नशा करने वालों के साथ रहने लगा। बुधवार रात वह प्राइवेट बस स्टैंड के पास बने पब्लिक टॉयलेट में घुसा। उसने अंदर जाकर नशे का इंजेक्शन लिया। देर तक वापस बाहर नहीं आने पर वहां मौजूद कर्मचारी ने उसके बारे में पता करने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई। इस पर ऊपर से खुली छत से झांककर देखा तो टॉयलेट के कोने में में जयदेव निढाल पड़ा मिला। इस पर सिटी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मी युवक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दी गई। रात को शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |