
युवक बाइक सहित गिरा नहर मे, युवक लापता






बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाने इलाके मे देर रात एक युवक बाइक सहित केवाईडी नहर मे गिर गया।घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों ने बाइक को निकाला बाहर वही युवक की तलाश की जा रही हे पुलिस भी देर रात को मौके पर पहुच गई तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 23 केवाईडी निवासी दिनेश जो अपनी बाइक सहित नहर मे गिर गया।


