अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की युवा कार्यकारिणी गठित, इनको सौंपे दायित्व

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की युवा कार्यकारिणी गठित, इनको सौंपे दायित्व

सेवा व सहायता के कार्यों संगठन की प्राथमिकता – पवन महनोत

बीकानेर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान बीकानेर युवा जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल सिंघल, संभाग प्रमुख अजय सर्राफ एवं बीकानेर जिलाध्यक्ष पवन महनोत की संस्तुति में यूथ कार्यकारिणी का गठन किया गया है। यूथ जिलाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि रविवार को जिलाध्यक्ष पवन महनोत के सान्निध्य में युवाओं को दायित्व सौंपे गए। जिलाध्यक्ष महनोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य एकजुटता के साथ सेवा व सहायता के कार्य कर संगठन को मजबूत बनाना है। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी अध्यक्ष- सीए जसवंत बैद, रोहित पचीसिया, महामंत्री- लावेश सेठिया, सचिन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- कमल राठी, उपाध्यक्ष- आकाश बैंगाणी, निखिल अग्रवाल, मंत्री- अश्लेष अग्रवाल, वैभव गोलछा, काव्य अग्रवाल, पवन राठी, कोषाध्यक्ष- सीए योगी बागड़ी, मीडिया प्रभारी- मनीष डागा को मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य में अनिरुद्ध चांडक, गौरव मूंधड़ा, अंकित चांडक, भानू जिन्दल, प्रिंस करनाणी सहित अनेक सदस्य मनोनीत किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |