Suicide in Bikaner : युवक ने जीवनलीला की समाप्त

Suicide in Bikaner : युवक ने जीवनलीला की समाप्त

बीकानेर। लूनकरणसर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की इत्तला मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक को नीचे उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित क दिया। घटना के बाद परिवारजनों के रो-रोकर बुरे हाल है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार लूणकरणसर थाना क्षेत्र के लखावर गांव निवासी हेतराम कूकणा ने बीती रात रामनारायण जाखड़ के खेत में जाकर जाल के पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। घटना पर मृतक के चचेरे भाई लेखराम ने मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp 26