शिविर में युवाओ ने उत्साह के साथ किया रक्तदान,851 यूनिट हुआ रक्त संग्रहण

शिविर में युवाओ ने उत्साह के साथ किया रक्तदान,851 यूनिट हुआ रक्त संग्रहण

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। सोमवार को कस्बे बिग्गाबास स्थित महेश भवन में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भाजपा नेता छेलूसिंह शेखावत की अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में युवाओ ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ रक्तदान किया ओर 851 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। शिविर में महिलाओ ने भी भागीदारी निभाई ओर 127 यूनिट रक्तदान किया। राजेंद्र राठौड़ की पत्नी चांदकंवर राठौड़ ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढाया। आयोजक छेलूसिंह शेखावत ने सभी रक्तदाताओं व रक्त संग्रहण कर्ता टीम का आभार जताते हुए सम्मान किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा,भाजपा ताराचंद सारस्वत,रामगोपाल सुथार, किशनाराम गोदारा ऊपनी, कुम्भाराम सिद्ध, मांगीलाल गोदारा, हेमनाथ जाखड़, रामदेव बोहरा, गजानन्द बोहरा,पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, रजत आसोपा,लोकेश गोड़, सरपंच जसवीर सारण, मोहनलाल स्वामी धनेरू, शिवभगवान जोशी, रतनसिंह राठौड़,महेंद्र सिंह,शिवप्रसाद तावनिया,गोपाल व्यास शास्त्री आदि ने शिविर व्यवस्थाओ में सहयोग किया।
श्रीडूंगरगढ़-फोटो कैप्सन-रक्तदाताओं की हौसलाफजाई करते हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |