
कीटनाशक का छिड़काव करते समय युवक हुआ बेसुध, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम






कीटनाशक का छिड़काव करते समय युवक हुआ बेसुध, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
खुलासा न्यूज़। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र के नोखा दैया में 21 सितम्बर की शाम को 4 बजे के आसपास की है। जहां पर प्रेम सिंह पुत्र कालु सिंह खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान अचानक कीटनाशक की चपेट में आ जाने से वह बेहोश हो गया। जिसे परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भाई महेन्द्र सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


