
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, पुलिस पहुंची मोके पर







खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक, उत्तर प्रदेश निवासी गौरव जाटव, खाजूवाला के 6BD स्थित ईंट भट्टे पर काम करता था।
मृतक का शव खाजूवाला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही खाजूवाला पुलिस थाने के एसआई सुरेश भादू मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में किसी प्रकार की अनहोनी या साजिश तो नहीं थी।

