सडक़ हादसे में युवक की मौत दो गंभीर घायल पीबीएम में भर्ती

सडक़ हादसे में युवक की मौत दो गंभीर घायल पीबीएम में भर्ती

बीकानेर। सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हुए, जिनका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा कोलायत मढ रोड पर 12 दिसंबर की शाम को करीब छ:-साढ़े छ: बजे के आसपास हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई मढ़ निवासी घनश्याम मेघवाल ने बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई कैलाश तथा पुखराज, रुघाराम तीनों मोटरसाईकिल पर सवार होकर कोलायत से मढ़ जा रहे थे। रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाकर गलत साईड से आकर मोटरसाईकिल को टक्कर मारी। जिससे कैलाश, पुखराज व रुघाराम तीनों घायल हो गए। कैलाश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुखराज व रुघाराम घायल है जो पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |