
जलहोद में डूबने से युवक की मौत






बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक की पानी के जलहोद में डूबने से मौत हो गई। कोलायत थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि खेतोलाई के पास खेत में बने जलहोद में नरेट जाट बरसिंहसर निवासी जो नहाने उतरा लेकिन पानी गहरा होने के कारण वह पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकालने का प्रयास किया।


