Gold Silver

नशे का गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

नशे का गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

अनूपगढ़। एक युवक की नशे का गलत इंजेक्शन लगाने से तबीयत बिगड़ गई। जिसके परिजन युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस के एएसआई ग्यारसी लाल मीणा मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। घटना वार्ड नम्बर 8 में शुक्रवार शाम की है। पुलिस एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया कि वार्ड नंबर 8 निवासी सीना सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह 4-5 सालों से नशे का आदी था। जो शुक्रवार शाम को भी नशे के लिए घर से बाहर था। इस दौरान सीना ने नशे का गलत इंजेक्शन लगा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीना की गंभीर हालत को देख आसपास के लोग और परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां आधे घंटे बाद इलाज के दौरान सीना ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि सीना कई सालों से नशे का सेवन करता था। उसे काफी समझाने के बाद जब वह नहीं माना तो नशा छुड़ाने के लिए दवा भी दिलाई थी। लेकिन नशा छुड़ाने वाली दवाओं को भी वह नशे के रूप में प्रयोग करने लग गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि सीना सिंह चार बहनों का इकलौता भाई था। सीना मजदूरी का काम करता था।

Join Whatsapp 26